जम्मू कश्मीर: अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में होंगे 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार फारूक खान ने बुधवार को कश्मीर और जम्मू डिविजन के 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की आगामी वार्षिक परीक्षाओं के सुचारू आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) के सलाहकार फारूक खान (Farooq Khan) ने बुधवार को कश्मीर और जम्मू डिविजन के 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की आगामी वार्षिक परीक्षाओं (Annual Examinations) के सुचारू आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. सलाहकार फारूक खान ने जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) के चेयरमैन को बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की संभावना है.
बैठक में कहा गया कि सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई जाएगी. वहीं, बोर्ड अध्यक्ष ने संदेशों के प्रसारण के लिए जिला अधिकारियों की मोबाइल फोन सेवाओं की बहाली के लिए सलाहकार से अनुरोध किया. सलाहकार ने उन सभी अधिकारियों की लिस्ट मांगी, जिनके फोन नंबर बहाल किए जाने हैं. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीनों नेता यावर मीर, नूर मोहम्मद और शोएब लोन को किया रिहा.
उधर, जम्मू-कश्मीर प्रशासन के बुधवार को घाटी में कॉलेज खोलने के प्रयास नाकाम रहे क्योंकि छात्र कक्षाओं में नहीं पहुंचे. जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त को विशेष दर्जा वापस लिये जाने के फैसले के बाद से घाटी में जनजीवन बाधित है. कश्मीर के मंडल आयुक्त बशीर खान ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि कश्मीर में तीन अक्टूबर को स्कूल और नौ अक्टूबर को कॉलेज फिर से खोल दिये जाएंगे. अधिकारियों ने कहा कि कॉलेजों में कर्मचारी तो पहुंचे लेकिन छात्र नहीं. प्रशासन की काफी कोशिशों के बावजूद स्कूलों में भी छात्र नहीं पहुंचे.