जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर घात लगाकर किया हमला, CRPF का एक जवान घायल

श्रीनगर में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल

भारतीय सेना | प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

जम्मू-कश्मीर के  श्रीनगर  के बाहरी इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबल के दस्ते पर फायरिंग कर दी, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF) का एक जवान घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने आज दोपहर श्रीनगर शहर के नौगाम बाहरी इलाके में सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी की. सूत्रों ने बताया, "एक सीआरपीएफ जवान को इस हमले में पैर में चोट लगी है. उसे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.  आतंकवादियों की तलाश के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर दिया गया है."

किसी भी आतंकवादी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. आतंकियों  द्वारा इस तरह के घात लागाकर पहली बार हमला नहीं है. बल्कि इसके पहले ही इन्होने सेना के जवानों पर इस तरह के हमले किये हैं और बार सेना के जवान इन्हें मुंड तोड़ जवाब देने की कोशिश की है.

Share Now

\