Jammu: वायुसेना स्टेशन में विस्फोटों के बाद पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट

पठानकोट में विशेष रूप से वायुसेना के अड्डे के पास, जहां 2 जनवरी 2016 को आतंकवादी हमला हुआ था. साथ ही, भारतीय सेना के ममून छावनी के पास भी सुरक्षा बढ़ाई है. पाकिस्तान के साथ भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा जम्मू और कश्मीर से सटे दोनों जिलों में आती है.

एयरफोर्स स्टेशन पर ब्लास्ट (Photo: ANI)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के सीमावर्ती इलाकों, मुख्य रूप से पठानकोट एयरबेस (Pathankot Airbase) में रविवार को जम्मू (Jammu) में वायुसेना स्टेशन (Air Force Station) पर दो विस्फोट होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) को हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है. अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि पठानकोट और गुरदासपुर (Gurdaspur) के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. Jammu: पुलिस सूत्रों का दावा, जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में हुए धमाके में ड्रोन के इस्तेमाल का शक

पठानकोट में विशेष रूप से वायुसेना के अड्डे के पास, जहां 2 जनवरी 2016 को आतंकवादी हमला हुआ था. साथ ही, भारतीय सेना के ममून छावनी के पास भी सुरक्षा बढ़ाई है. पाकिस्तान के साथ भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा जम्मू और कश्मीर से सटे दोनों जिलों में आती है.

खुफिया सूचनाओं के बाद पंजाब पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है. रविवार की सुबह वायुसेना स्टेशन पर दो बम विस्फोट हुए. सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि ड्रोन का इस्तेमाल करके इसे अंजाम दिया गया.

Share Now

\