जम्मू, अवंतीपोरा, पठानकोट, हिंडन समेत प्रमुख एयरबेसों पर 8 से 10 जैश के आतंकी कर सकते हैं फिदायीन हमला- ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) और उसके पाले हुए आतंकी बौखलायें हुए है. खुफिया विभाग ( Intelligence agencies) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ( Jaish e Mohammed) के 8 से 10 आतंकी फिदायीन हमला कर सकते हैं. आतंकियों के निशाने पर जम्मू कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में स्थित वायुसेना के ठिकाने हैं. इस खुफिया जानकारी के बाद श्रीनगर, अवंतिपुरा, पठानकोट, जम्मू और हिंडन एयरबेस को अलर्ट कर दिया गया है.
भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) और उसके पाले हुए आतंकी बौखलायें हुए है. खुफिया विभाग ( Intelligence agencies) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ( Jaish e Mohammed) के 8 से 10 आतंकी फिदायीन हमला कर सकते हैं. आतंकियों के निशाने पर जम्मू कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में स्थित वायुसेना के ठिकाने हैं. इस खुफिया जानकारी के बाद श्रीनगर, अवंतिपुरा, पठानकोट, जम्मू और हिंडन एयरबेस को अलर्ट कर दिया गया है. आसपास होने वाली गतिविधियों पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर है. आतंकी घात लगाकर हमला कर सकते हैं. ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को यहां कहा था कि पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद(जेईएम) के आतंकवादी शिविरों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है. इन शिविरों को फरवरी में भारतीय हवाई हमले में नष्ट कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि करीब 500 आतंकवादी भारत में घुसपैठ के इंतजार में हैं और पाकिस्तान सेना उन्हें क्रॉस-बॉर्डर फायरिंग के जरिए मदद करने की कोशिश कर रही.
यह भी पढ़ें:- जैश-ए-मोहम्मद अब नए नाम के साथ चलाएगा ‘आतंक की फैक्ट्री’, मसूद अजहर के भाई को मिली बड़ी जिम्मेदारी.
वहीं आतंकियों पर एक और बड़ा शिकंजा कसते हुए पंजाब पुलिस ने दोबारा सक्रिय होने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के मॉड्यूल का खुलासा किया है. जर्मनी से आतंकी गतिविधि चला रहे इस आतंकी गुट को पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है. यह गुट पंजाब और इसके पड़ोसी राज्यों में सिलसिलेवार आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. पुलिस ने रविवार को बताया था कि छापेमारी में उसे पांच एके-47 राइफल, पिस्तौल, सैटेलाइट फोन और हथगोले समेत भारी परिमाण में हथियार बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों गिरफ्तार किया है.