जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, सेना ने बडगाम में दो आतंकियों को किया ढेर, 5 जवान घायल- एनकाउंटर जारी
सेना ने पूरे इलाके को घेरा ( फोटो क्रेडिट - ANI )

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम जिले (Budgam) के परगाम इलाके में आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान चार जवान जख्मी हो गए, इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सेना ने अभी पूरे इलाके को घेर रखा है. वहीं इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

खबरों के मुतबिक मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के बताए जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह बडगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना, SOG और CRPF की टीम ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने भी पलटवार कर के दो आतंकियों को ढेर कर दिया. फिलहाल अभी मुठभेड़ जारी है.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: 4 आतंकियों के सफाए के बाद सुरक्षाबलों को मिली एक और बड़ी कामयाबी, अनंतनाग से हिज्बुल आतंकी गिरफ्तार

गौरतलब हो कि कश्मीर घाटी में गुरुवार को तीन जगहों पर आतंकियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक जख्मी हो गए. इससे पहले सोपोर शहर में मुठभेड़ की जानकारी मिली और बाद में बांदीपुरा और बारामूला जिलों से भी अलग-अलग मुठभेड़ की रिपोर्ट मिली थी. पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा जिले के हाजीन इलाके के मीर मोहल्ला में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया.