Representational Image (Photo Credit: PTI)
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में पांच हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को ढेर कर दिया है. इन आतंकियों में हिजबुल के कई शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं. वहीँ मुठभेड़ के दौरान एक जवान और पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है.
जानकारी के मुताबिक हिजबुल कमांडर सदाम पद्दार और उसके तीन साथियों तौसीफ शेख, मोल्वी बिलाल व आदिल अहमद मुठभेड़ में मारे गए हैं. साथ ही सुरक्षाबलों ने हाल ही में आतंकवाद का रास्ता पकड़ने वाले कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद रफी को भी ढेर कर दिया है.
पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) सहित सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद बादीगाम गांव को चारों ओर से घेर लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "खुद को चारों ओर से घिरता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. राष्ट्रीय राइफल्स के घायल जवान और हवलदार को अस्पताल भर्ती कराया गया है."
जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं.
इससे पहले शनिवार को भी आतंकियों ने नागरिक सचिवालय खुलने के मौके पर चट्टाबल इलाके में एक बड़े आतंकी हमले की कोशिश की थी, लेकिन वे इसमें नाकाम रहें. सुरक्षालों ने हमला करने आए तीनों आतकियों को मार गिराया था. इनके पास से तीन एक राइफल्स और बारूद मिले थे. एनकाउंटर के दौरान तीन जवान घायल हुए हैं.