जम्मू-कश्मीर में PAK की ओर से लगातार फायरिंग जारी, अबतक 4 लोगो की मौत
जम्मू और कश्मीर (Representational Image/ Photo Credit: ANI)

जम्मू: भारतीय सेना की तमाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. ताजा मामले में पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगी अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे है. जानकारी के अनुसार आज सुबह से हुई फायरिंग में अब तक 4 नागरिकों की मौत हो गई है. इसके साथ ही इस दौरान इस गोलीबारी में 70 वर्षीय एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए. वही खबर है कि हिंसा और लगातार हो रही फायरिंग के कारण दहशत में जी रहे सीमावर्ती गांवों से 40 हजार लोगों ने पलायन किया है.

ज्ञात हो कि अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर गोलीबारी काफी तेज है. इंटरनेशनल सीमा पर 80 मिलीमीटर और 120 मिलीमीटर मोर्टार गिरने से करीब एक दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं. BSF  के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी और मोर्टार के गोले गिरने का सिलसिला पूरी रात जारी रहा और अखनूर से लेकर सांबा तक सीमा से लगे सभी सेक्टरों इसकी चपेट में रहे. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में कुछ पाकिस्तानी रेंजरों के हताहत होने की खबर है और उनके कई बंकर भी नष्ट हुए है.

वही अधिकारियों की मानें तो जम्मू जिले के अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में कौशल्या देवी (70), मदन लाल भगत (48), देसराज (52) और थुंड राम (65) घायल हो गए. उन्होंने कहा कि कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार की चपेट में आकर बोबियान गांव में अमन सिंह नाम का 22 वर्षीय युवक भी जख्मी हो गया.

गौरतलब है कि मंगलवार को भी पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गयी फायरिंग में 8 महीने के बच्चे की जान चली गई थी. इससे पहले सूबे की सीएम महबूबा मुफ्ती ने एलओसी से सटे इलाकों का दौर कर स्थिति की समीक्षा की थी.