Jammu and Kashmir: सोपोर में सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में सीआरपीएफ के एक बंकर पर कथित तौर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 1 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में सीआरपीएफ के एक बंकर पर कथित तौर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कश्मीर क्षेत्र के आईजीपी विजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान हसीना अख्तर के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर की एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) है.

उन्होंने कहा, "उसने सोपोर में सीआरपीएफ के बंकर पर पेट्रोल बम फेंका था, जिसमें एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था." यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

उन्होंने कहा, "उसके खिलाफ यूएपीए के तहत तीन एफआईआर दर्ज हैं."

Share Now

\