श्रीनगर, 26 मार्च : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को अगले 24 घंटे के दौरान मौसम साफ रहने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. ये जानकारी मौसम विभाग (एमईटी) ने दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम शुष्क और साफ रहने की उम्मीद है."
श्रीनगर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 0.2 डिग्री और गुलमर्ग में 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 7.1 डिग्री नीचे और लेह में 0.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बहेगी विकास की गंगा, 6 महीनों में कुल 70 हजार करोड़ से अधिक का होगा निवेश
जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री, कटरा में 16.9, बटोटे में 11.3, बनिहाल में 10.0 और भद्रवाह में 7.7 डिग्री दर्ज किया गया.













QuickLY