Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में मौसम ने ली करवट, बर्फबारी के आसार
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार से हल्की बारिश/बर्फबारी शुरू होने का अनुमान जताया है.
श्रीनगर, 2 फरवरी : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार से हल्की बारिश/बर्फबारी शुरू होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई, जबकि गुरुवार से शुरू होने वाले दो केंद्र शासित प्रदेशों में हल्की बारिश/ बर्फबारी होने की संभावना है.
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.9, पहलगाम में माइनस 6.1 और गुलमर्ग में माइनस 8.0 दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के द्रास कस्बे में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 22.0, लेह में शून्य से 13.6 और कारगिल में शून्य से 18.2 नीचे दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा में अनियमितता का मुद्दा राज्यसभा में उठा
जम्मू शहर में 7.1, कटरा में 6.0, बटोटे में 2.1, बनिहाल में 2.2 और भद्रवाह में माइनस 1.0 रिकार्ड किया गया.