श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार तड़के एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन इलाके में हुई. रविवार सुबह गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के जैनपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया. दरअसल पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं. इसी के आधार पर पुलिसकर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू किया था.
छुपे हुए आतंकियों के ठिकानों पर जब सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग की तो आतंकियों ने भी दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में अभी तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं, मुठभेड़ में एक जवान के भी घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार एक पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है. मारे गए आतंकियों की पहचान भी कर ली गई है.
As search operation was going on, search party was fired upon by the hiding terrorists. The fire was retaliated leading to an encounter. In the ensuing encounter, 2 terrorists were killed&bodies were retrieved from site of encounter. Identities are being ascertained: J&K Police
— ANI (@ANI) November 18, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन, एसओजी जैनपोरा और 1 राष्ट्रीय राइफल्स ने आतंकियों की तलाश में सघन जांच अभियान चलाया. इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल को बाएं पैर में गोली लग गई. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले, शनिवार दोपहर को शोपियां में ही आतंकियों ने तीन युवकों का अपहरण करके एक युवक की हत्या कर दी जबकि 2 को रिहा कर दिया. शाम होते-होते शोपियां से और दो युवकों का अपहरण कर लिया था.