Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नार्को-टेरर फंडिंग मामले में एक पुलिसकर्मी समेत दो गिरफ्तार
(Photo Credits Pixabay)

श्रीनगर, 3 जनवरी : जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को बारामूला जिले में नार्को-टेरर फंडिंग मामले में एक स्थानीय पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसआईए सूत्रों ने कहा कि सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सैफ-उद-दीन और पूर्व सरपंच फारूक अहमद जंगल को नार्को-टेरर फंडिंग मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

इस मामले की जांच के दौरान अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व मंत्री और नेचर मैनकाइंड फ्रेंडली पार्टी के अध्यक्ष जतिंदर सिंह उर्फ बाबू से जुड़े हवाला मामले की जांच के दौरान इस सांठगांठ का खुलासा हुआ. यह भी पढ़ें : Karnataka Karsevak Arrest: अपराधियों को धार्मिक लेबल देना खतरनाक, कर्नाटक सीएम ने बीजेपी से कहा

जतिंदर सिंह को अप्रैल 2022 में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के उनके पार्टी कार्यकर्ता मोहम्मद शरीफ शाह की गिरफ्तारी के बाद अरेस्ट किया गया था. उसे जम्मू शहर में 6.90 लाख रुपये की हवाला रकम के साथ पकड़ा गया था. इस मामले में जतिंदर सिंह समेत 12 आरोपियों पर अदालत में आरोप लगाए गए हैं. इनमें से नौ जम्मू की सेंट्रल जेल में बंद हैं जबकि तीन पाकिस्तान में फरार हैं.