जम्मू और कश्मीर: त्राल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना के जवान (Photo Credits: IANS)

जम्मू और कश्मीर: पुलवामा (Pulwama) जिले के त्राल (Tral) एरिया में रविवार यानि आज सुबह शुरू हुई सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. खबर के अनुसार सुरक्षाबलों को त्राल में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह दक्षिणी कश्मीर जिले में त्राल के गुलशनपोरा इलाके में आतंकियों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि जब सेना तलाशी कर रही थी, उसी वक्त आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया.

तीनों आतंकियों को ढेर किए जानें के बाद गुलशनपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान निकाला. खबर के अनुसार इलाके में मारे गए आतंकियों में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक कमांडर भी शामिल है, जो कि अपने दो साथियों के साथ यहां पर छिपा हुआ था. आतंकियों के शव बरामद होने के बाद भी अभी सेना तलाशी अभियान जारी रखी है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में परीक्षा केंद्र पर तैनात CRPF जवानों पर आतंकियों ने की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि मुठभेड़ से एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. चेकिंग के दौरान हैरान करने वाली बात ये रही कि पकड़े गए आतंकियों के साथ कार में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक डीएसपी भी मौजूद रहा. सुरक्षाबलों ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.