J-K: आतंकियों का काल बनी सेना, चडूरा मुठभेड़ में 3 दहशतगर्दो को किया ढेर, हथियार और गोला-बारूद जब्त

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम जिले (Budgam) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) की खबर है. अधिकारीयों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बडगाम के जोलवा क्रालपोरा चदूरा (Zolwa Kralpora Chadoora) इलाके में मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है.

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम जिले (Budgam) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) की खबर है. अधिकारीयों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बडगाम के जोलवा क्रालपोरा चदूरा (Zolwa Kralpora Chadoora) इलाके में मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए सभी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. अब तक एक की पहचान श्रीनगर शहर के वसीम के रूप में हुई है. मौके से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. सुरक्षाबलों ने घाटी में मार गिराए 171 आतंकी, सीमापार से आए 19 दहशतगर्दो को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आज मुठभेड़ तब शुरू हो गई, जब आतंकियों ने पहले गोलीबारी शुरू की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बडगाम जिले के जोलवा गांव में तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया जिसने मुठभेड़ का रूप ले लिया. पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया है.

बताया जा रहा है कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था. जहां आतंकी छिपे हुए थे, उस जगह जैसे ही सुरक्षाबल पहुंचे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए. इसके बाद उन्होंने जवाबी कार्रवाई की. अब तक सुरक्षाबलों की ओर से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

गौरतलब हो कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए जैश के तीन आतंकियों के पास से दो एम-4 कार्बाइन और एक एके राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने कहा कि चंदगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. तलाशी अभियान के दौरान, छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त खोज दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया, जिससे मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए.

Share Now

\