श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर सूबे की पुलिस ने कठुआ से तीन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी गिरफ्तार किए है. जेईएम (Jaish-e-Mohammed) के तीनों आतंकी एक ट्रक के जरिए अपने साथियों के लिए हथियार व गोला-बारूद ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हे दबोच लिया और ट्रक को जब्त कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के कठुआ में चले आतंकवाद रोधी अभियान में पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा है. इससे छह एके असाल्ट राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ने घाटी में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए हथियारों की इस बड़ी खेप को मंगवाया था.
Jammu & Kashmir Police on 3 Jaish-e-Mohammed terrorists arrested in Kathua: The three arrested are Ubaid-ul-Islam resident of Pulwama, Jahangir Ahmed Parrey resident of Budgam, & Sabeel Ahmed Baba resident of Pulwama. https://t.co/8kpeZqcfks pic.twitter.com/cykAKXtWmL
— ANI (@ANI) September 12, 2019
पुलिस ने कहा कि यह ट्रक पंजाब से कश्मीर जा रहा था. खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने चेक पोस्ट बनाकर सभी वाहनों की चेकिंग की. तभी इस ट्रक को ले जा रहे तीन आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने कहा कि इस खेप में चार एके-56 राइफलें, दो एके-47, छह मैगजीन, गोलियां, गोला/बारूद बरामद किए गए। ट्रक में सवार तीन लोगों के पास से 11,000 रुपये नकद बरामद किए गए.
SSP Kathua: A truck carrying arms and ammunition has been recovered in Kathua, more details are awaited. #JammuAndKashmir https://t.co/LRfKQi3c3P pic.twitter.com/nvVTi2AcPg
— ANI (@ANI) September 12, 2019
पकड़े गए तीनों आतंकी की पहचान पुलवामा के राजपोरा के उबैद उल इस्लाम, सबील अहमद बाबा और बडगाम के जहांगीर अहमद पारे के तौर पर हुई है. पुलिस ने आशंका जताई कि इस बरामदगी से आतंकी संगठन की एक भयावह साजिश नाकामयाब हो गई है.