आतंकियों के लिए गोला-बारूद लेकर जा रहा ट्रक धराया, कश्मीर में जैश की बड़ी साजिश हुई नाकाम
इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर सूबे की पुलिस ने कठुआ से तीन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी गिरफ्तार किए है. जेईएम (Jaish-e-Mohammed) के तीनों आतंकी एक ट्रक के जरिए अपने साथियों के लिए हथियार व गोला-बारूद ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हे दबोच लिया और ट्रक को जब्त कर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के कठुआ में चले आतंकवाद रोधी अभियान में पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा है. इससे छह एके असाल्ट राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ने घाटी में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए हथियारों की इस बड़ी खेप को मंगवाया था.

पुलिस ने कहा कि यह ट्रक पंजाब से कश्मीर जा रहा था. खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने चेक पोस्ट बनाकर सभी वाहनों की चेकिंग की. तभी इस ट्रक को ले जा रहे तीन आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने कहा कि इस खेप में चार एके-56 राइफलें, दो एके-47, छह मैगजीन, गोलियां, गोला/बारूद बरामद किए गए। ट्रक में सवार तीन लोगों के पास से 11,000 रुपये नकद बरामद किए गए.

यह भी पढ़े- Article 370 हटने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने किया जम्मू-कश्मीर में निवेश का ऐलान, रिसॉर्ट और इंस्टिट्यूट खोलने की तैयारी

पकड़े गए तीनों आतंकी की पहचान पुलवामा के राजपोरा के उबैद उल इस्लाम, सबील अहमद बाबा और बडगाम के जहांगीर अहमद पारे के तौर पर हुई है. पुलिस ने आशंका जताई कि इस बरामदगी से आतंकी संगठन की एक भयावह साजिश नाकामयाब हो गई है.