Baramulla Terror Attack: जम्मू कश्मीर के बारामुला में मुठभेड़ के दौरान 1 और आतंकी ढेर, अब तक तीन आतंकी मारे गए

जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बारामुला जिले (Baramulla District) के क्रेरी क्षेत्र (Kreeri Area) में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 और आतंकवादी (Terrorist) मार गिराया है. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में इससे पहले सोमवार को कुल 3 आतंकवादी मारे गए थे. वहीं मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है. वहीं, इस मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा गया है और सर्च ऑपरेशन जारी.

सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बारामुला जिले (Baramulla District) के क्रेरी क्षेत्र (Kreeri Area) में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 और आतंकवादी (Terrorist) मार गिराया है. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में इससे पहले सोमवार को कुल 3 आतंकवादी मारे गए थे. वहीं मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है. वहीं, इस मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा गया है और सर्च ऑपरेशन जारी.

दरअसल सोमवार को बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में घात लगाकर सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला (Terrorists Attack) किया था. इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर (SPO) सहित दो जवान शहीद हो गए थे. मारे गए आतंकियों में से एक सैजाद हैदर उर्फ जज्जा जो बुरहान वानी की तर्ज पर नॉर्थ कश्मीर में एक्टिव था. दूसरा आतंकी अनातुल्ला मीर भी ऑपरेशन में मारा गया.

ANI का ट्वीट:- 

जिसके बाद से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ जारी था. जिसके बाद से ही मुठभेड़ जारी है. फिलहाल अभी और कितने आतंकी छिपे हैं इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. यही कारण है कि सुरक्षाबल बेहद सावधानी से फूंक फुंकर कदम रख रहे हैं. गौरतलब हो कि सोमवार की रात को आतंकियों ने कुलगाम जिले (Kulgam District) के नेहामा (Nehama) में सीआरपीएफ कैंप के बाहर सीआरपीएफ (CRPF) के बंकर पर हमला किया था. जिसमें एक जवान घायल हो गया था.

Share Now

\