श्रीनगर, 18 दिसम्बर : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को भी तापमान में गिरावट जारी रही. श्रीनगर और जम्मू में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. यहां पारा क्रमश: माइनस 6 डिग्री और 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है.
विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "माइनस 6.0 और 2.3 डिग्री के साथ, श्रीनगर और जम्मू में आज मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई." पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.3 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 8.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों में लगे श्रमिक ने की आत्महत्या
इस बीच, लद्दाख के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 20.3 नीचे और लेह में शून्य से 15.3 नीचे दर्ज किया गया. कटरा में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री, बटोटे में माइनस 1.1, बनिहाल में माइनस 1.2 और भद्रवाह में माइनस 2.9 डिग्री रहा.













QuickLY