जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में CRPF और पुलिस के टुकड़ी पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने भी किया पलटवार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर से आतंकवादियों ने घात लगाकर पुलिस और सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया है. आतंकियों फायरिंग के साथ ग्रेनेड से हमला किया. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इस आतंकी हमले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने आतंकी इस हमले शामिल थे. माना जा रहा है कि आतंकी नजदीक के इलाके में छिपे हैं. बता दें कि आतंकवादियों ने पुलवामा ज़िले के कर्णबल में CRPF और पुलिस के एक संयुक्त नाके पर राइफल-ग्रेनेड फेंक हमला किया. जिसके बाद संयुक्त बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.

भारतीय सेना (Photo Credit-ANI)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर से आतंकवादियों ने घात लगाकर पुलिस और सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया है. आतंकियों फायरिंग के साथ ग्रेनेड से हमला किया. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इस आतंकी हमले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने आतंकी इस हमले शामिल थे. माना जा रहा है कि आतंकी नजदीक के इलाके में छिपे हैं. बता दें कि आतंकवादियों ने पुलवामा ज़िले के कर्णबल में CRPF और पुलिस के एक संयुक्त नाके पर राइफल-ग्रेनेड फेंक हमला किया. जिसके बाद संयुक्त बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में दोपहर बाद पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दस्ते पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिसमें पुलिस का एक जवान शहीद और दूसरा घायल हो गया था. कश्मीर में तीन दिनों के भीतर यह दूसरा आतंकवादी हमला है. इससे पहले श्रीनगर में बुधवार को आंकवादियों की गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और उनके हथियार भी छीन लिए गए थे.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडरों समेत कई आतंकवादियों को ढेर करके बड़ी सफलता हासिल की है. लेकिन खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि यह संगठन फिर से सक्रिय हो रहा है और उसने घाटी में 10 दिनों के अंदर कई आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाई है. खुफिया एंजेसियों का कहना है कि वे बड़े पैमाने पर आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं और वे सुरक्षा बलों को निशाना बनाएंगे. (आईएएनएस इनपुट)

Share Now

\