कश्मीर: पंपोर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, स्थानीय महिला जख्मी- सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के पंपोर (Pampore) में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया. हमले में एक स्थानीय महिला घायल हुई है. फिलहाल आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के पंपोर (Pampore) में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया. हमले में एक स्थानीय महिला घायल हुई है. फिलहाल आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों ने आज दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora) के पंपोर में सेना के काफिले पर गोलीबारी की. सुरक्षाबलों पर यह हमला लाडो (Ladoo) इलाके में हुआ. पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया कि आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी की, जिसकी चपेट में एक महिला आ गई. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. मामूली चोट के कारण इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता, उनके पिता, भाई की गोली मारकर हत्या, सात पुलिसकर्मी गिरफ्तार
यह हमला ऐसे समय पर हुआ जब उत्तरी कश्मीर के बांदीपोर जिले में बुधवार रात बीजेपी नेता और उनके परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस ने इसे एक पूर्व नियोजित हमला करार दिया है. आतंकियों ने सभी के सिर में गोली मारी है.
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने गुरुवार को कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार आतंकियों की पहचान कर ली गई है. यह लश्कर के दो आतंकियों का एक समूह है. इस हमले में एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है. पुलिस, सीआरपीएफ और सेना इन आतंकियों की तलाश कर रही है.