Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड और घना कोहरा जारी, रात के तापमान में सुधार

श्रीनगर, 9 जनवरी : कश्मीर में भीषण ठंड और जम्मू में बुधवार को कोहरा जारी रहने से रात के तापमान में सुधार हुआ. न्यूनतम तापमान में सुधार के बावजूद, घाटी में ठंड जारी रही और सुबह जम्मू शहर में घना कोहरा छाया रहा.

मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 9.6 और कारगिल में माइनस 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह भी पढ़ें : Bihar Winter Update: बिहार में ठंड ने बढ़ाई परेशानी, पटना के स्कूलों को सुबह नौ बजे के बाद खोलने के आदेश

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 5.1, कटरा में 6, बटोटे में 2.1, भद्रवाह में 0.6 और बनिहाल में शून्य डिग्री सेल्सियस रहा. कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी.