श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में चेकिंग के दौरान हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. इन दोनों आतंकियों के साथ एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर दविंदर सिंह (Davinder Singh) को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार रात बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उप-अधीक्षक को दक्षिण कश्मीर में दो हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के साथ एक कार में पकड़ा गया है. पुलिस अधिकारी के घर पर भी सुरक्षाबलों ने छापेमारी की है. पूरे मामले में जांच जारी है.
ऑफिसर दविंदर सिंह वर्तमान में हवाई अड्डे पर पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात हैं. दविंदर के साथ लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर नवीद बाबू और हिजबुल मुजाहिद्दीन के अल्ताफ को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि दविंदर सिंह पर आरोप है कि वह शोपियां इलाके से आतंकवादियों को संभवतः घाटी से बाहर ले जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार ये लोग दिल्ली जा रहे थे.
कई हत्याओं में शामिल था नवीद
रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकी नवीद बाबू पर अक्टूबर और नवंबर महीने में दक्षिण कश्मीर में 11 गैर कश्मीरियों की हत्या में शामिल होने का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आतंकी नवीद बाबू की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और जब उसने अपने भाई को फोन किया तो उसके ठिकाने का पता चला. जानकारी के बाद पुलिस ने वनपोह में एक गाड़ी को रोका जिसमें हिजबुल आतंकी जो उसके साथी आसिफ और डीसीपी दविंदर सिंह यात्रा कर रहा था.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार डार गिरफ्तार.
आतंकी नवीद बाबू ने घाटी से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद, कश्मीर में स्थानीय लोगों को कश्मीर से बाहर निकालने और कश्मीर के सेब उद्योग को निशाना बनाया. साथ ही स्थानीय लोगों की हत्याओं की श्रृंखला को अंजाम दिया. पुलिस और सुरक्षाबलों को लंबे समय से उसकी तलाश थी.
दविंदर सिंह के घर से मिले हथियार
दविंदर सिंह को पिछले वर्ष 15 अगस्त को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था. दविंदर सिंह और आतंकी नवीद बाबू की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद पुलिस ने श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर छापे मारे और भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया.
श्रीनगर के बादामी बाग छावनी इलाके में स्थित दविंदर सिंह के घर से पुलिस ने एक एके-47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद किया. नवीद बाबू के कबूलनामे के आधर पर एक अन्य एके राइफल और पिस्तौल बरामद की गई. रिपोर्ट्स के मुतबिक दविंदर सिंह शनिवार को ड्यूटी पर नहीं था. और उसने रविवार से चार दिन की छुट्टी के लिए आवेदन दिया था.
अफजल गुरु से कनेक्शन
रिपोर्ट्स में दविंदर सिंह के संबंध साल 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु से भी बताए जा रहे हैं. दरअसल अफजल गुरु ने अदालत को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि वह दविंदर सिंह ने पूरे घटनाक्रम में उसकी मदद की. दविंदर उस वक्त जम्मू-कश्मीर के विशेष संचालन समूह यानी एसओजी में तैनात था. हालांकि, दविंदर सिंह के खिलाफ आतंकी गुरु के आरोपों पर उस वक्त ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था. माना जा रहा था कि यह अफजल गुरु की अधिकारी से बदला लेने की साजिश हो सकती है.
अब जम्मू-कश्मीर पुलिस दविंदर सिंह द्वारा हैंडल किए गये पिछले केसों को खंगाल रही है और उसके खिलाफ काफी सावधानी से जांच कर रही है. दविंदर सिंह के और आतंकियों से संबध थे यह नहीं और वह किस तरह से उनकी मदद कर रहा था इस पर जांच जारी है.