जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में RSS नेता चंद्रकांत शर्मा पर आतंकी हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में मंगलवार को हुए आतंकी हमला में आरएसएस ने चंद्रकांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चला ही रहा था. लेकिन उनके बारे में खबर है कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में मंगलवार को हुए आतंकी हमला में आरएसएस (RSS) नेता चंद्रकांत शर्मा (Chandrakant Sharma) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चला ही रहा था. लेकिन उनके बारे में खबर है कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. इस हमले में चंद्रकांत शर्मा के साथ उनका सुरक्षा गार्ड (PSO) को भी गोली लगी थी. उसने घटना के तुरंत बाद ही दम तोड़ दिया था.
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रवक्ता सुनील सेठी ने इसके बारे में जानकरी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ आतंकी हमला में घायल चंद्रकांत शर्मा का निधन हो गया है. वे किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में मेडिकल सहायक के रूप में काम कर रहे थे. चंद्रकांत शर्मा के बारे में सेठी ने यह भी बताया कि वे अस्पताल में काम करने के साथ ही आरएसएस संगठन से भी जुड़े हुए थे. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ अस्पताल में RSS नेता चंद्रकांत शर्मा पर आतंकी हमला, सुरक्षा में तैनात जवान की मौत
वहीं सी घटना को लेकर किश्तवाड़ के जिलाधिकारी अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि किश्तवाड़ शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैनिकों को बुला लिया गया है. क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. एहतियात के रूप में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.