जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, वानपोह इलाके से दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार- रिपोर्ट्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली: श्रीनगर एवं जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे पर आज अनंतनाग (Anantnag) के वानपोह इलाके (Wanpoh Area) में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. जी हां रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुराने श्रीनगर के कवदारा इलाके में हाल ही में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बोला था. इस हमले में आतंकवादियों ने ग्रेनेड का इस्तमाल किता था. हालांकि इस हमले में किसी जवान के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी.

आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले के बाद पुलिस द्वारा कारवाई के दौरान एक आतंकी को पकड़े जानें की खबर सामने आई थी. पकड़ें गए आतंकी का नाम निसार अहमद डार बताया गया था. निसार अहमद डार (23) हाजिन के वहाब पारे मोहल्ला का रहने वाला है. वह पिछले कुछ सालों से सक्रिय था और सुरक्षा एजेंसियों की डायरी में आतंकवादियों की सूची में शामिल था.

यह भी पढ़ें- Pok में आतंकी कैंपों को तबाह किए जाने पर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- अगर पाकिस्तान बाज नहीं आया तो हम अंदर जाएंगे

निसार अहमद डार के उपर साल 2016 में सात और 2019 में एक मामले समेत कुल आठ मामलों में संलिप्त होने का आरोप है. उसे जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दो बार -2016 और 2017 में गिरफ्तार किया गया था.