कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले से पहले बौखलाया पाकिस्तान, इमरान खान ने बुलाई संसदीय समिति की बैठक, इस्लामिक देशों से लगाई ये गुहार
मोदी सरकार कश्मीर मसले पर बस चंद घंटो में कोई बड़ा फैसला ले सकती है. माना जा रहा है कि इसको देखते हुए ही पूरे घाटी को किले में तब्दील किया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
श्रीनगर: मोदी सरकार कश्मीर मसले पर बस चंद घंटो में कोई बड़ा फैसला ले सकती है. माना जा रहा है कि इसको देखते हुए ही पूरे घाटी को किले में तब्दील किया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कश्मीर (Kashmir) के ज्यादातर इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा आज आधी रात से धारा 144 लगाई गई है. वहीं भारत सरकार के इस एक्शन पर पाकिस्तान (Pakistan) बौखला गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में आज सुबह 9:30 बजे कैबिनेट मीटिंग है. इसमें सभी शीर्ष मंत्रियों के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में घाटी पर कुछ बड़ा फैसला होने की उम्मीद है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की 40 कंपनियां तैनात की गईं. राज्य में कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सभी प्रमुख अधिकारियों को तैनात किया गया है और सैटेलाइट फोन भी दिए गए है.
यह भी पढ़े- कश्मीर में एडवाइजरी पर एडवाइजरी- 35A या 370 के साथ छेड़छाड़ हुई तो नतीजे खतरनाक होंगे
उधर, जम्मू और कश्मीर के डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बैठक की. सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. जबकि कई नेताओं को नजरबंद करने की भी खबर है. बहरहाल, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भारत के इस रुख से सहम गए है. कश्मीर मामलें पर पाकिस्तान की संसदीय समिति आज बैठक करने वाली है. रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में संसद भवन में दोपहर 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) बैठक होगी. रविवार को पाकिस्तान ने ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) से इस मसले में हस्तक्षेप करने की अपील की. इमरान ने कल सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा था कि अब समय आ गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कश्मीर मामले में मध्यस्थता करें.