श्रीनगर: भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर एक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. रविवार रात से ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक की ओर से गोलीबारी की जा रही है. अरनिया सेक्टर में पाक रेंजर्स अंधाधुंध फायरिंग की जा रही है. इस फायरिंग के चलते भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने 5 किलोमीटर दायरे के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और नागरिकों को घर में ही रहने को कहा है. इलाके के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. पाकिस्तान की ओर से अरनिया क्षेत्र के त्रेवा गांव को भी निशाना बनाया गया है. पाक रेंजर्स की ओर से इस गांव में भी मोर्टार दागे गए.
पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का जवाब बीएसएफ ने दिया. पाकिस्तानी फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि दो दिन पहले भी जम्मू से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे.
बता दें कि रविवार को दिन में पाकिस्तान ने पहले रहम की भीख मांगी और बीएसएफ से सीमा पर फायरिंग बंद करने की गुहार लगाई थी. पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ से फायरिंग रोकने की अपील की थी. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में कई लोग मारे जाने के पाद पाक रेंजर्स ने अमन की मांग की थी.
ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनों से जम्मू में सीमा पर पाक की ओर से फायरिंग हो रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स भारत के रिहाइशी इलाकों में मोर्टार दाग रहे है,जिसके बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बंकरों को तबाह कर दिए.
वैसे 2018 में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाओं में बढ़ी है. सीमा पार से गोलीबारी की हुई 700 से अधिक घटनाओं में 18 सुरक्षा कर्मियों सहित 30 से अधिक लोग मारे है.