कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया 1 आतंकी, बडगाम में ऑपरेशन जारी- इंटरनेट सेवाएं बंद

जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. फिलहाल 1 आतंकी के मारे जाने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने छदूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी ढेर हो गया है. फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार श्रीनगर शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित बडगाम जिले के छदूरा इलाके के बुगम गांव में एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. घटनास्थल पर तीन आतंकियों के मौजूद होने की खबर है. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी चल रहा है.

गौरतलब हो कि घाटी के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक आतंकी मारा गया था. एक अधिकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान ज़रार नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की गई है जो आतंकी संगठन जेईएम से संबद्ध था.

यह भी पढ़े- घाटी में आतंकवाद के प्रति जीरो टालरेंस : गृहमंत्री अमित शाह

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

Share Now

\