जम्मू कश्मीर. लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election ) से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा जिले के त्राल में CRPF कैंप पर आतंकियों ने बमबारी की है. जवाबी कार्रवाई करते हुए हैं सुरक्षाबलों ने फायरिंग की है. खबरों की माने तो अभी दोनों ओर से मुठभेड़ चल रही है. वहीं इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. बताना चाहते है कि इसी हफ्ते आतंकियों ने शोपियां में सुरक्षाबलों पर हमला किया था.
खबर है कि आतंकियों ने CRPF की 180 बटालियन पर हमला किया है, आतंकियों ने CRPF कैम्प पर पहले ग्रेनेड फेका उसके बाद फायरिंग भी की हालांकि CRPF भी तुरंत अलर्ट हो गयी है, इस हमलें में अभी किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
ज्ञात हो कि गुरुवार यानि 18 अप्रैल को श्रीनगर और उधमपुर में लोकसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन इससे पहले कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है.
Jammu & Kashmir: Terrorists hurled a grenade at CRPF camp at Nowdal, Tral in Pulwama district, today. One CRPF personal injured; More details awaited
— ANI (@ANI) April 17, 2019
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर अहम खान को पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने त्राल में मार गिराया था. 11 मार्च को सुरक्षाबलों ने त्राल में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था.