J&K: सरपंच विजय रैना ने अजय पंडिता की हत्या के बाद किया ट्वीट, PM मोदी और अमित शाह से लगाई ये गुहार

जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में कांग्रेसी सरपंच (Congress Sarpanch) अजय पंडिता (Ajay Pandita) की 8 जून को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. कश्मीरी पंडित को निशाना बनाने का ये पिछले 17 साल में घाटी में पहला मामला है. वहीं इस घटना के बाद कश्मीर में रहने वाले पंडितों में डर पसर गया है. पंडित संघठनों का कहना है कि 90 के दशक की तरह समुदाय के लोगों के बीच डर बैठाने की कोशिश है. वहीं इस घटना के बाद सरपंच विजय रैना ने ट्वीट कर देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग कर के ट्वीट किया है. सरपंच विजय रैना ने लिखा है कि जी मैं कश्मीर में सरपंच और बीजेपी जिला प्रवक्ता, कुलगाम के रूप में अपने लोगों की सेवा कर रहा हूँ. मेरे दोस्त अजय पंडिता की हत्या कर दिया गया है.

बंदूक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में कांग्रेसी सरपंच (Congress Sarpanch) अजय पंडिता (Ajay Pandita) की 8 जून को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. कश्मीरी पंडित को निशाना बनाने का ये पिछले 17 साल में घाटी में पहला मामला है. वहीं इस घटना के बाद कश्मीर में रहने वाले पंडितों में डर पसर गया है. पंडित संघठनों का कहना है कि 90 के दशक की तरह समुदाय के लोगों के बीच डर बैठाने की कोशिश है. वहीं इस घटना के बाद सरपंच विजय रैना ने ट्वीट कर देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग कर के ट्वीट किया है. सरपंच विजय रैना ने लिखा है कि जी मैं कश्मीर में सरपंच और बीजेपी जिला प्रवक्ता, कुलगाम के रूप में अपने लोगों की सेवा कर रहा हूँ. मेरे दोस्त अजय पंडिता की हत्या कर दिया गया है.

उन्हने लिखा कि मैं अगला हो सकता हूं. सरपंच विजय रैना ने गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रशासन और पार्टी आलाकमान के बार-बार अनुरोध कर चुका हूं. लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कृपया आप हमारी मदद कीजिए. बता दें कि अनंतनाग में लोकबन हलका के सरपंच 40 वर्षीय अजय पंडित पर आतंकवादियों ने गोलीबारी थी. इस हमले में अजय पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद अजय पंडित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें:- J-K: अजय पंडिता की हत्या पर बोली बेटी, आतंकी कायर हैं उन्होंने पीठ पीछे से किया हमला.

सरपंच विजय रैना:- 

अजय पंडिता की हत्या के बाद कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जम्मू में सड़को पर उतरक अपना प्रदर्शन किया था. वहीं इस हत्याकांड के बाद कांग्रेस मांग की है कि घाटी में चुने गए सरपंचो को सुरक्षा दिया जाए. वहीं इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में लोग काफी गुस्से में हैं. हर कोई अजय पंडिता की हत्या का विरोध कर रहा है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.

Share Now

\