Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, फायरिंग में एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया. हालांकि, इस दौरान फायरिंग में एक जवान घायल हो गया.

(Photo : X)

जम्मू, 23 जुलाई :जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया. हालांकि, इस दौरान फायरिंग में एक जवान घायल हो गया. सेना की नगरोटा (जम्मू) स्थित व्हाइट नाइट कोर ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों ने राजौरी जिले के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की.

सेना ने कहा, "सतर्क जवानों ने तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर फायरिंग कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया." फिलहाल, सेक्टर में ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार, तीन से चार आतंकी इन्हीं जंगलों में छुपे हुए हैं, जिनके लिए सुरक्षा बलों की तरफ से आतंकी के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी पूर्ण बजट, किरेन रिजिजू ने दी शुभकामनाएं

बता दें कि सेना ने जम्मू डिवीजन के घने जंगलों वाले जिलों से आतंकवाद का सफाया करने के लिए पहले ही करीब चार हजार विशेष रूप से प्रशिक्षित बलों को तैनात किया है, जिनमें विशिष्ट पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित जवान शामिल हैं.

Share Now

\