जम्मू-कश्मीर: घाटी में लैंडलाइन पर एक मिनट बात करने के लिए चुकाने पड़ रहे हैं 50 रुपए

केंद्र सरकार द्वारा हाल में जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद से वहां के हालात को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इस कड़ी में अब यह खबर सामने आ रही है कि वहां के स्थानीय लोगों को अपने सगे सम्बन्धियों से बात करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

श्रीनगर: केंद्र सरकार द्वारा हाल में जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद से वहां के हालात को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इस कड़ी में अब यह खबर सामने आ रही है कि वहां के स्थानीय लोगों को अपने सगे सम्बन्धियों से बात करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

नवभारत टाइम्स के अनुसार तंगमर्ग के रहने वाले स्थानीय निवासी जहूर अहमद मीर के अनुसार उन्हें अपने बेटे से बात करने के लिए 38 किलोमीटर दूर श्रीनगर जाना पड़ा, क्योंकि उनके नजदीकी एक दुकानदार ने उनका लैंडलाइन इस्तेमाल करने के बदले जहूर से एक मिनट के 50 रुपये मांगे थे जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए.

वहीं दूसरी घटना के अनुसार बारामुला के रहने वाले गुलाम हसन डार को अपने बेटे से बात के लिए एक मिनट का लगभग 30 रुपया चार्ज चुकाना पड़ा. गुलाम हसन डार के अनुसार उन्हें अपने बेटे से बात किए कई हफ्त्ते हो गए थे ऐसे में वह अपने संतान की आवाज सुनने के लिए यह छोटी सी कीमत चुकाना मंजूर किए. यह भी पढ़ें- दुष्प्रचार फैलाने वाले लोग जम्मू कश्मीर पर भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं: अमेरिका स्थित कश्मीरी संगठन

ऐसी ही एक तीसरी घटना के अनुसार श्रीनगर के रैनावरी में रहने वाले सईद अफजल दिल्ली में रह रही अपनी बेटी और नातिनों से बात करने के लिए लाल चौक स्थित एक दोस्त के ऑफिस जाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनके सबसे छोटे बेटे सईद अफरोज से बात किए लगभग 6 हफ्ता हो गया है. सईद को भरोसा है कि घाटी में जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा जिसके बाद वहां के लोग चैन के साथ रहेंगे.

Share Now

\