जम्मू-कश्मीर: विस्फोटक से भरी कार के मालिक की हुई पहचान, शोपियां के रहने वाले हिज्बुल आतंकी हिदायतुल्लाह मलिक की थी सेंट्रो
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में गुरुवार को पुलवामा जैसे आतंकी हमले की नापाक साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं अब इस मामले के जांच शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में नया खुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक जिस कार में विस्फोटक था. उसके मालिक की पहचान हो गई है. जानकारी के मुताबिक कार का मालिक हिदायतुल्लाह मलिक (Hidayatullah Malik) है. जो शोपियां का निवासी है और उसने पिछले साल आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) को ज्वाइन किया था. वहीं इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. पुलवामा में आतंकी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में गुरुवार को पुलवामा जैसे आतंकी हमले की नापाक साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं अब इस मामले के जांच शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में नया खुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक जिस कार में विस्फोटक था. उसके मालिक की पहचान हो गई है. जानकारी के मुताबिक कार का मालिक हिदायतुल्लाह मलिक (Hidayatullah Malik) है. जो शोपियां का निवासी है और उसने पिछले साल आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) को ज्वाइन किया था. वहीं इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. पुलवामा में आतंकी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे.
बता दें कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए हिजबुल और जैश के आतंकी समूह ने अपनी कार पर 40 से 45 किलोग्राम का आईईडी लेकर सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाने की फिराक में था. लेकिन इस बात की खुफिया जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिल गई थी और उन्होंने ट्रैप लगा दिया था. जब कार नाके के पास पहुंची तो चेताने के लिए सुरक्षाबलों ने एक दो राउंड गोलियां चलाईं, लेकिन इस दौरान कार में सवार आतंकी नहीं रुका और अगले नाके पर कार को फिर रोका गया, फिर चेतावनी फायर किया गया. लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में कामयाब रहा.
ANI का ट्वीट:-
आतंकी के भागने की बाद जब सुरक्षाबलों ने जांच किया तो पाया कि कार के भीतर एक नीले ड्रम में विस्फोटक को छिपा कर रखा गया था. जिसके बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचा और आस-पास से लोगों को दूर जाने को कहा. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने फिर विस्फोटक को डिफ्यूज करने के बजाय वाहन को उड़ा दिया.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2019 के फरवरी महीने में पुलवामा में इसी तरह कार में विस्फोटक रखकर एक आतंकवादी ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.