मैंने गुस्से और हताशा में दिया था भ्रष्ट नेताओं की हत्या वाला बयान: राज्यपाल सत्यपाल मलिक
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भ्रष्ट नेताओं की हत्या वाले अपने विवादित बयान पर सोमवार को सफाई पेश की है. उन्होंने कल कहा था कि आतंकियों को हत्या ही करनी है तो वे निर्दोष लोगों के बजाए कश्मीर को लूटने वाले भ्रष्ट नेताओं की हत्या क्यों नहीं करते हैं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने भ्रष्ट नेताओं की हत्या वाले अपने विवादित बयान पर सोमवार को सफाई पेश की है. उन्होंने कल कहा था कि आतंकियों को हत्या ही करनी है तो वे निर्दोष लोगों के बजाए कश्मीर को लूटने वाले भ्रष्ट नेताओं की हत्या क्यों नहीं करते हैं.
अपने बयान पर अफसोस जताते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि मैंने जो भी कहा वह जम्मू-कश्मीर में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण गुस्से और हताशा में कहा था. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था.
कारगिल में आयोजित कारगिल-लद्दाख पर्यटन महोत्सव-2019 का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल ने रविवार को कहा, "आप (आतंकियों) एसपीओ और पीएसओ समेत निर्दोष लोगों की हत्या क्यों करते हो? आपको इससे क्या लाभ मिलेगा?" उन्होंने आगे कहा, "अगर आपको हत्या ही करनी है तो आप देश और कश्मीर को लंबे समय से लूटने वाले भ्रष्टाचारियों की हत्या क्यों नहीं करते?"
उन्होंने आगे कहा, "हमारा अनुमान है कि इस समय 125 विदेशी आतंकी समेत 250 आतंकी मौजूद हैं. मुठभेड़ों में विदेशी आतंकियों को मारने में दो दिन का समय लगता है जबकि स्थानीय आतंकियों को सिर्फ दो घंटे का वक्त लगता है. एलटीटीई कभी दुनिया में सबसे ताकतवर आतंकी संगठन था. आज वह कहां है?"