श्रीनगर, 21 जून : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तुज्जन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा, "एक और आतंकवादी मारा गया (कुल 02). तलाशी जारी है." मारे गए दो आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का था, जो सब इंस्पेक्टर फारूक मीर की हत्या में शामिल था. मीर को 18 जून को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अपने घर के पास धान के खेतों में काम करने के दौरान आतंकवादियों ने गोली मार दी थी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "जेईएम आतंकवादी माजिद नजीर, एसआई फारूक मीर के हत्यारे को पुलवामा मुठभेड़ में मार गिराया गया है." दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तुज्जन इलाके में और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में मंगलवार को कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दो मुठभेड़ चल रही हैं. सोपोर मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है. यह भी पढ़ें : शिंदे के किसी भी कदम से हमारा कोई लेना-देना नहीं : भाजपा नेता पाटिल
कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सिलसिलेवार एनकाउंटर हुए हैं जिनमें कई आतंकियों और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है. अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर 24 घंटे से भी कम समय में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा जिलों में तीन आतंकवाद विरोधी अभियानों में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया.