जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir )में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) की खबर आ रही है. एजेंसी एनआईए की खबर के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले के हाफू (Hafoo) (त्राल) (Tral) गांव में सेना ने आतंकियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है. बता दें कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने आतंकी गांव में छिपे हैं. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सेना आसपास से लोगों को हटा दिया है. इसके साथ ही पूरे इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है.
सेना को जब आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में इनपुट मिली तो उसके बाद उन्होंने त्राल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान तब मामला बिगड़ गया जब आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद सर्च ऑपरेशन एक मुठभेड़ में बदल गया. वहीं त्राल में मोबाइल सेवाओं को भी ठप कर दिया है. मुठभेड़ में किस गुट के आतंकी है अब तक अधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है.
#JammuAndKashmir: An encounter has started between security forces and terrorists at Hafoo area of Tral in Pulwama. The area has been cordoned off. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 27, 2018
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव में मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था. जबकि हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबाके 6 आतंकवादी मारे गए थे. जिसके बाद सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी.