जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, बडगाम में दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम जिले के जागू अरिजल इलाके में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. खबरों के मुताबिक एक घर के भीतर तकरीबन तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल सेना ने और आतंकियों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है. मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक हैं. सेना ने आतंकियों को रात से ही घेर रखा है.

बता दें कि बुधवार को पुलिस ने पुलवामा जिले के त्राल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. सेना ने दो आतंकवादी सुरक्षाबलों पर किए गए हमलों में शामिल थे. मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख अजहर मसूद का भतीजा मुहम्मद उस्मान और कश्मीर आतंकवादी शौकत अहमद मंगलवार को मारे गए थे.

यह भी पढ़ें:- जम्‍मू-कश्‍मीर: छुट्टी मनाने घर जा रहे इंटेलिजेंस ऑफिसर की हत्या, आतंकियों ने गोलियों से किया छलनी, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

इंटेलिजेंस ऑफिसर की हत्या

गौरतलब हो कि पुलवामा जिले में आतंकियों ने सीआईडी के एक अधिकारी का अपहरण करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारी का गोलियों से छलनी शव नाले के पास से बरामद किया गया. सीआईडी ऑफिसर इम्तियाज अहमद मीर अपनी आई-टेन कार से गांव जा रहे थे. तभी आतंकियों ने कार का पीछा कर उन्हें रोका और उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद आतंकी उन्हें अपने साथ ले गए. घटना के कुछ देर बाद चेवा कलां इलाके में रश्मि नाला के पास गोलियों से छलनी कर दी.