![Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/11/Indian-Army-6-380x214.jpg)
जम्मू, 28 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में आतंकियों और पुलिस एवं विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) की एक संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. फायरिंग में वीडीजी सदस्यों में से एक घायल हो गया.
पुलिस ने बताया, "बसंतगढ़ थाना क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. जिसके आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर जिले के बसंतगढ़ थाने की सीमा में सुरक्षा ग्रिड को सक्रिय कर दिया." पुलिस के अनुसार, ''रविवार सुबह पुलिस अपने साथ वीडीजी सदस्यों को लेकर इलाके की ओर बढ़ी. सुबह लगभग 7:45 बजे पुलिस और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. शुरुआती गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक ग्राम रक्षा गार्ड का सदस्य घायल हो गया.'' यह भी पढ़ें : कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सोमवार को ममता सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
अधिकारियों ने बताया, ''पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इलाके में घेराबंदी कर ली है और ऑपरेशन जारी है.''