श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के नौगाम में सेना और आतंकियों के बीच सुबह से जी मुठभेड़ जारी है. खबरों के मुताबिक नौगाम के सुथू इलाके में सेना और आतंकियों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है. इस दौरान सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है. सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के उपर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना ने भी पलटवार कर रही है. सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आतंकी किस संघठन से ताल्लुक रखते हैं.
#JammuAndKashmir: An exchange of fire started between terrorists & security forces at Soothu, Nowgam on the outskirts of Srinagar earlier this morning. Internet services have been suspended. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/tMIUg9cfmp
— ANI (@ANI) October 24, 2018
#JammuAndKashmir: Bodies of two terrorists recovered following an exchange of fire between terrorists & security forces at Soothu, Nowgam on the outskirts of Srinagar. pic.twitter.com/lv9cqkOjNZ
— ANI (@ANI) October 24, 2018
गौरतलब हो कि कुलगाम जिले में रविवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी यहां छिपे हुए हैं. कई घंटों तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया जबकि सेना के दो जवान घायल हुए थे. बता दें कि अलगाववादियों ने इन मौतों को हत्याकांड करार दिया और लोगों से सोमवार को विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था.