जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सीआरपीएफ के पेट्रोलिंग दल पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद; 3 घायल
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की तरफ से हर मोर्चे पर करारा जवाब मिलने के बावजूद आंतकी अपने नापाक हरकतों को रोकने के लिए तैयार नहीं हैं. इसी कड़ी में आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग दल पर आतंकी हमला किया गया है. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ 179 बटालियन के चार जवान सहित एक नागरिक के घायल होने की खबर है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से हर मोर्चे पर करारा जवाब मिलने के बावजूद आंतकी अपने नापाक हरकतों को रोकने के लिए तैयार नहीं हैं. इसी कड़ी में आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के सोपोर (Sopore) में सीआरपीएफ (CRPF) की पेट्रोलिंग दल पर आतंकी हमला किया गया है. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवान के शहीद होने की खबर है. इसके साथ ही तीन जवान घायल हुए हैं. इस हमले के बाद पुरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू है.
बता दें कि आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ टीम पर हमला किया है. खबरों के अनुसार आज सुबह सीआरपीएफ का एक दल गश्त पर निकला था. इसी दौरान रेबन इलाके में सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसका सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया है. यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा- पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकियों को भेजने की कोशिश जारी, सुरक्षाबल हर साजिश को कर रहे नाकाम
ANI का ट्वीट-
इस मामले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सोपोर के मॉडल टाउन में आतंकवादियों ने एक नाका पार्टी पर हमला किया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कुछ जवानों और एक सिविलियन के घायल होने की सूचना है. इलाके की घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ.