जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में रविवार को विस्फोट होने की खबर है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘(दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के) अवंतीपुरा (Awantipora) में आज शाम विस्फोट होने की सूचना मिली है.’ उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस इकाई के अधिकारी मौके पर तथ्यों का पता लगा रहे हैं.
J&K Police: A blast has been reported from Awantipora in Pulwama district. Police are ascertaining facts at the spot. No loss of life or any injury has been reported. pic.twitter.com/ofg79bkyeQ
— ANI (@ANI) March 3, 2019
गौरतलब है कि सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे जब आतंकवादियों ने 14 फरवरी को दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतिपुरा के लातूमोड़ में घात लगाकर हमला किया. ज्यादातर जवान छुट्टी बिताने के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे. अधिकारियों ने बताया था कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. यह हमला श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ था.
भाषा इनपुट