जम्मू और कश्मीर बैंक के कार्पोरेट मुख्यालयों की तलाशी फिर से शुरू
जम्मू-कश्मीर बैंक (Photo Credit- IANS)

श्रीनगर :  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की एक टीम ने यहां जम्मू एवं कश्मीर बैंक के कॉपोर्रेट मुख्यालयों में एक दिन पहले लगभग 10 घंटे की छापेमारी पूरी करने के बाद रविवार को फिर से तलाशी शुरू की. टीम राज्य के प्रमुख वित्तीय संस्थानों में से एक में कथित कुप्रबंधन को लेकर सबूतों को इकट्ठा करने के लिए तलाशी ले रही है.

इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि 2017 में बैंक द्वारा की गई 1,200 नियुक्तियों के संबंध में विशेष रूप से एसीबी की ये छापेमारियां की जा रही है. जानकार सूत्रों ने कहा कि एसीबी की जांच का दायरा बैंक के ऋण और गैर निष्पादित परिसंपत्ति (Non-executed asset) विभागों तक बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना की बैरक में आग लगी, दमकल की कई गाड़ियां रवाना

अचानक उठाए गए कदम के तहत जम्मू एवं कश्मीर सरकार, जिसके पास बैंक के 59 प्रतिशत शेयर हैं, ने शनिवार को अध्यक्ष परवेज अहमद को बर्खास्त कर दिया और आर.के. छिब्बर को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त कर दिया.