श्रीनगर: भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) और उसके पाले हुए आतंकी बौखलायें हुए है. लगातार सीमापार से अंजाम भुगतने की धमकियां दी जा रही है. इसके मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों के साथ-साथ देश की तीनों सेनाओं को अलर्ट रहने के लिए कहा है. साथ ही हर स्थिति से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर में हजारों सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल) जवानों की तैनाती की गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया कि भारतीय नौसेना ने अपने सभी बेस और युद्धपोतों को आतंकी खतरे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रखा है. हालांकि नौसेना का यह कदम सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के खत्म किए के बाद मिले आतंकी हमलें को लेकर उठाए गए उपायों का एक हिस्सा है.
Sources: Indian Navy puts all its bases and warships on high alert. Measures taken after Article 370 was revoked by the government and also due to possibility of Pakistan-backed terrorists carrying out any attack
— ANI (@ANI) August 9, 2019
इससे पहले ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन, नागपुर और चंडीगढ़ हवाई अड्डों (Airports) के लिए चेतावनी जारी की है और अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही 15 अगस्त को देखते हुए सभी प्रमुख शहरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़े- गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट रहने को कहा
आपको बता दें कि सोमवार को भारत ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिये जाने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द करते हुए राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था.
यह भी पढ़े- केंद्र ने हफ्तेभर में भेजे 38 हजार जवान, वायुसेना हाई अलर्ट पर
पाकिस्तान ने भारत की इस कार्रवाई को ‘‘एकपक्षीय और अवैध’’ बताया और कहा कि वह इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जायेगा. साथ ही पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के निर्णय के तहत बुधवार को भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को अपने देश से हटा दिया था. साथ ही पाकिस्तान ने भारत के साथ हर तरह के सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बंद करने का फैसला किया है.