भारत ने पाकिस्तानी मंत्री के युद्ध वाले बयान का दिया करारा जवाब, कहा- पूरी दुनिया जानती है पाकिस्तान की हकीकत
इमरान खान के मंत्री शेख रशीद अहमद के युद्ध वाले बेतुके बयान का भारत ने गुरुवार को करारा जवाब दिया है. कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के रवैये की कड़ी निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया समझ चुकी है और सभी को उसके चाल चलने के तरीके की समझ हो गई है.
नई दिल्ली: इमरान खान (Imran Khan) के मंत्री शेख रशीद अहमद (Sheikh Rasheed Ahmad) के युद्ध वाले बेतुके बयान का भारत ने गुरुवार को करारा जवाब दिया है. कश्मीर (Kashmir) मुद्दे पर पाकिस्तान के रवैये की कड़ी निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया समझ चुकी है और सभी को उसके चाल चलने के तरीके की समझ हो गई है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने आज दोपहर एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान के नेता भारत के आतंरिक मामलें में बयान दें रहे है. ये बयान हमारे मामले में दखल है. भारत ऐसे किसी भी बयान की कड़ी निंदा करता है. इसके साथ ही रवीश कुमार ने हाल ही में पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद अहमद द्वारा दिए गए बयान को गैरजिम्मेदाराना करार दिया है. पाकिस्तान यहां का माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहा है.
गौरतलब हो कि कश्मीर मसले पर दुनियाभर से मदद की टकटकी लगाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का चीन के अलावा कोई साथीदार अब तक नहीं मिला है. इस वजह से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. दुनियाभर में मुंह की खाने के बाद से इमरान से लेकर उनके मंत्री और नेता तक सभी बौखलाहट में बेतुके बयान दे रहे हैं. ऐसे नेताओं में पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़े- भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का किया परीक्षण
पाकिस्तान के बड़बोले रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद का है जिन्होंने कहा है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच अक्टूबर-नवंबर में पूर्ण युद्ध होगा. हाल में लंदन में राजनैतिक विरोधियों के हाथों घूंसा खा चुके इमरान के मंत्री ने कहा कि 'कश्मीर की आजादी के अंतिम संघर्ष का वक्त आ गया है और इस बार भारत के साथ होने वाली जंग अंतिम होगी.'