Jammu and Kashmir: भारी बारिश के कारण आज भी स्थगित रहेगी अमरनाथ यात्रा

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गो से रोक दिया गया. बुधवार को भी अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

अमरनाथ यात्रा 2022 (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 6 जुलाई : जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गो से रोक दिया गया. बुधवार को भी अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गो पर खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों को बुधवार को भी गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं है.

उन्होंने कहा कि तीर्थयात्री जम्मू से घाटी की ओर नहीं जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही यात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी. 30 जून से लेकर अब तक 65,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की है. यह भी पढ़ें : नुपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ टिप्पणी करने वाला अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार

समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी.

Share Now

\