जम्मू-कश्मीर: बारामुला एनकाउंटर में मरने वाले आतंकियों की संख्या 5 हुई, सर्च ऑपरेशन जारी
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रफियाबाद के वन क्षेत्र में सेना व छिपे हुए आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक और आतंकी की मौत हो गई. जिसके बाद मरने वाले आतंकियों 5 हो गई है. इस दौरान सेना का एक पैरा कमांडो भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश में जुटे थे.

बता दें कि सुरक्षाबलों को रफियाबाद में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस बीच छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की जिसके बाद दोनों से मुठभेड़ शुरू हो गई थी. अभी भी मुठभेड़ जारी है. घायल जवान को इलाज के लिए आर्मी बेस कैंप पहुंचाया गया है. वहीं इसके बाद एलओसी से सटे सभी इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश के दौरान मंगलवार को मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक मेजर व तीन जवान शहीद हो गए थे. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए थे.