जम्मू-कश्मीर: लश्कर और जैश के 4 आंतकी गिरफ्तार, बारामूला व शोपियां में चलाया गया था अभियान
जम्मू-कश्मीर के बारामूला और शोपियां जिलों में अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के सद्दाम हुसैन मीर को गिरफ्तार किया गया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. खबर है कि बारामूला (Baramulla) और शोपियां (Shopian) जिलों में अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Tayyaba) के एक आतंकवादी (Terrorist) और जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) के तीन आतंकवादियों (Terrorists) को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के सद्दाम हुसैन मीर को गिरफ्तार किया गया। वह ब्राथ कलां का रहने वाला है.
उसे उत्तरी कश्मीर के सोपोर टाउनशिप में एक गांव से रात भर चले अभियान में गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के 2 संदिग्ध आतंकवादी ढेर
वहीं एक अन्य अभियान में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखन वाले तीन आतंकवादियों को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले से गिरफ्तार किया। इनके पास से भी आपत्तिजनक चीजें जब्त हुईं.