जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग में सुरक्षाबलों के शनिवार तड़के दो अलग मुठभेड़ में कम से कम 4 आतंकियों को मार गिराया.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर जोन के पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है.  पुलिस और सुरक्षाबलों की तरफ से संयुक्त रूप से आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन चलया गया. रिपोर्ट के अनुसार, सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने निपोरा में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

पुलिस ने बताया जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची तो छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी हमला किया. इस दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियो को ढेर कर दिया. यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: IMA पासिंग परेड में देश-विदेश के 423 अधिकारियों ने लिया हिस्सा, भारतीय थल सेना को मिले 333 नए युवा अफसर.

कुलगाम में दो आतंकी ढेर-

मारे गए दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के थे. गोला बारूद के साथ 2 पिस्तौल और 3 ग्रेनेड बरामद किए गए. यह ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. ऑपरेशन में भारतीय सेना की किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में काफी आतंकी गतिविधियां देखी जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना लगातार आतंकियों का खात्मा कर रही है.

Share Now

\