Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारी आईएएस में शामिल

जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों को बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल किया गया.

IAS (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 4 अगस्त : जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों को बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल किया गया.

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार तीन अधिकारियों को वर्ष 2013, दो को 2016, तीन को 2017 तथा आठ को 2018 में पदभार संभालने को दिया गया था. यह भी पढ़ें : केरल हाईकोर्ट ने विजयन सरकार से पूछा- काले झंडे लहराना और काले कपड़े पहनना मतलब जेल जाना होगा

जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के स्थानीय अधिकारियों को आईएएस में शामिल करने से वर्तमान में केंद्र शासित प्रदेश के सामने आईएएस अधिकारियों की कमी को दूर किया जा सकेगा.

Share Now

\