NIA ने कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी पर कसा शिकंजा, घर को किया सील
आसिया अंद्राबी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (ANI) ने बुधवार को महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की नेता आसिया अंद्राबी के मकान को जब्त कर लिया. आसिया अंद्राबी (Asiya Andrabi ) का यह मकान कश्मीर में है. यह कार्रवाई आसिया अंद्राबी के खिलाफ दर्ज एक मामले में की गई है. अब जांच पूरी होने तक अंद्राबी इस घर को न तो बेंच सकती है न ही इसका व्यवसायिक इस्तेमाल कर सकती है. लेकिन अगर आसिया अंद्राबी जेल से छुटने के बाद अपने इस मकान में रहना चाहे तो रह सकती है.

बता दें कि कश्मीर में अलगाववादियों पर शिकंजा कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने पत्थरबाजी के सरगना मसरत आलम भट, जम्मू एवं कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के प्रमुख शब्बीर शाह व महिलाओं के अलगाववादी समूह दुख्तारन-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी को हिरासत में लिया था. एनआईए इनसे आतंकी फंडिंग में इनकी भूमिका के बारे में पूछताछ कर रही है और कई अहम खुलासे भी हो चुके हैं. इससे पहले अलगाववादी नेता आसिया ने न केवल पाकिस्तान का झंडा फहराया बल्कि अपने समर्थकों के साथ उसने वहां का राष्ट्र गान भी गाया था. इस मामले में उसपर मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि इसी साल पिछले साल 23 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने देश विरोधी नारे लगाने तथा गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने पर महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. दुख्तरान-ए-मिल्लत ने 'पाकिस्तान दिवस' मनाया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की प्रमुख आसिया अंद्राबी को यह कहते हुए सुना गया था कि धर्म, विश्वास और पैगंबर से प्रेम के आधार पर भारतीय उपमहाद्वीप के सभी मुसलमान पाकिस्तानी हैं.