Jallikattu Festival 2023: तमिलनाडु में जल्लीकट्टू उत्सव में सांड़ों को काबू करने में 23 लोग घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु के मदुरै जिले के अवनियापुरम में रविवार को जल्लीकट्टू के आयोजन में कम से कम 23 लोग घायल हो गए. घायलों में से 13 को मदुरै राजाजी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Wikimedia Commons)

चेन्नई, 15 जनवरी : तमिलनाडु के मदुरै जिले के अवनियापुरम में रविवार को जल्लीकट्टू (Jallikattu) के आयोजन में कम से कम 23 लोग घायल हो गए. घायलों में से 13 को मदुरै राजाजी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जल्लीकट्टू रविवार को सुबह-सुबह आयोजित किया गया और मट्टू पोंगल भी मनाया गया.

बता दें, जल्लीकट्टू उत्सव को एक खतरनाक खेल माना जाता है, जिसमें लोग गुस्साएं सांडों को वश में करने की कोशिश करते है. इस दौरान कई घायल भी हो जाते हैं. विजेताओं को दोपहिया वाहन, कपड़े, गहने और पैसे दिए जाते हैं, और कई युवा पोंगल त्योहार के दौरान तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर जल्लीकट्टू कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. यह भी पढ़ें : UP Shocker: मकान बंटवारे के विवाद में बहू ने सास की पीट पीटकर हत्या की

उल्लेखनीय है कि पोंगल तमिलनाडु का सबसे बड़ा त्योहार है, जो 15 से 18 जनवरी तक मनाया जाता है.

Share Now

\