Advocate LN Rao: साइबर क्राइम से ठगी करना आसान, रोक लगाने के लिए उठाने होंगे प्रभावी कदम
पहले हथियारबंद बदमाश बैंक लूटते थे, अब जालसाज घर बैठे बैंक का सर्वर हैक कर पैसे उड़ा ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 62 स्थित दी नैनीताल बैंक से सामने आया है.
Advocate LN Rao: पहले हथियारबंद बदमाश बैंक लूटते थे, अब जालसाज घर बैठे बैंक का सर्वर हैक कर पैसे उड़ा ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 62 स्थित दी नैनीताल बैंक से सामने आया है. जालसाजों ने बैंक के सर्वर में छेड़छाड़ की। उसके बाद सर्वर हैक कर 16 करोड़ से अधिक की ठगी को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर स्पेशल सेल के पूर्व डीसीपी एलएन राव ने साइबर क्राइम पर नकेल कसने की बात कही है.
एलएन राव ने कहा कि जैसे क्राइम का सीनेरियो बदल रहा है। वैसे ही अपराधियों ने भी अपना तरीका बदलना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले फिजकली लूट को अंजाम दिया जाता था, लेकिन अब साइबर क्राइम से ठगी करना आसान हो गया है। अपराधी कहीं से भी बैठकर क्राइम करने में सक्षम हो जाते है। फिजकली तरीके से पहले जितनी रकम लूटी जाती थी, उससे कहीं ज्यादा रकम साइबर क्राइम के जरिये लूटने में कामयाब हो जाते हैं. यह भी पढ़ें: Ajay Rai On BJP: महंगाई व बेरोजगारी को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि जब से डिजिटलाइजेशन बढ़ने लगा है, तबसे साइबर क्राइम अपना पांव पसारने लगा है। अपराधियों को इसमें फायदा ज्यादा है और पकड़े जाने का डर कम बना रहता है। वे रोज वारदात कर रहे हैं। इसको रोकना जरूरी है। इससे आम जनता को नुकसान हो रहा है। सरकार की तरफ से ऐसे साधन विकसित किये जाएं कि साइबर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। इसके लिए जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है.